Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
aap files complaint with Election Commission over fake letter on social media
Home Delhi चुनाव में आप की हार का पत्र वायरल, चुनाव आयोग में शिकायत

चुनाव में आप की हार का पत्र वायरल, चुनाव आयोग में शिकायत

0
चुनाव में आप की हार का पत्र वायरल, चुनाव आयोग में शिकायत
aap files complaint with Election Commission over fake letter on social media
aap files complaint with Election Commission over fake letter on social media
aap files complaint with Election Commission over fake letter on social media

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया में वायरल को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी का आरोप है कि एक पंजाब प्रभारी संजय सिंह के फर्जी हस्ताक्षर के साथ पार्टी के हारने का सर्वे इस पत्र में किया गया है।

संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह पत्र फेक है। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। पत्र संजय सिंह की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखा गया है।

इसमें लिखा गया है कि ‘आगामी पंजाब चुनाव को लेकर आए सर्वे हमारे अनुकूल नहीं हैं। कांग्रेस 69 सीटों पर कब्जा जमाए बैठी है और 11 सीटों पर वह बढ़ रही है। इसलिए सुझाव है कि पंजाब में रैलियां कम कर दी जाएं। यहां के स्थानीय नेताओं को आगे कर दिया जाए।

ऐसा करने से अगर पंजाब में हम सरकार बनाने में असफल रहते हैं तो आपका इस परिणाम से फासला बनाया जा सकता है। 2019 की रणनीति के लिए यह आवश्यक है।’

इससे पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उनके बयान पर रोक लगाकर आयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि वे विरोधी दलों से धन लें और आम आदमी पार्टी को वोट डालें। इस मसले पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग इसे रोकने में विफल रहा। चुनाव आयोग मुझे यह कहने से रोक रहा है- धन उनसे लीजिए और वोट हमें दीजिए।

चुनाव आयोग का संदेश है- ‘वोट उन्हें दीजिए जो आपको धन दे।’ वहीं केजरीवाल के ट्वीट पर आप नेता आशुतोष ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि गोवा के कुंबरूजा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को कथित तौर पर धन बांटे जा रहे हैं।