जोधपुर। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होगा। समारोह में शिरकत करने को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को जोधपुर पहुंच गई हैं।
समारोह में विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति पुलिस पदक एडीजी सीआईडी मोहनलाल लाठर तथा एडीजी इंटेलीजेंस उत्कल रंजन साहू को प्रदान किया जाएगा।
आईजी इंटेलीजेंस राजेश कुमार आर्य, एसीबी के रिटायर एएसपी भगवानसिंह राठौड़, सीआईडी इंटेलीजेंस की रिटायर एएसपी विजयलक्ष्मी, आरएसी 13वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर परमेश्वर दयाल स्वामी, आरपीए के प्लाटून कमांडर रोहिताशसिंह जाट, रिटायर सीआई महिपाल पाठक, चूरू अपराध शाखा के एसआई रणवीर सिंह, चित्तौडग़ढ़ एएसपी कार्यालय के एएसआई गोपालकृष्ण ब्राह्मण, पुलिस दूरसंचार के एएसआई नाथूलाल बैरवा, एसीबी जयपुर के रिटायर्ड एसआई रुघाराम, श्रीगंगानगर के लालगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल मनीराम जाट, अजमेर जीआरपी एसपी कार्यालय के हैड कांस्टेबल शैतानसिंह चारण, सीआईडी सीबी के कांस्टेबल गिरधारीलाल, आरएसी पांचवीं बटालियन के कांस्टेबल वीरेंद्रसिंह राजपूत, चूरू के राजलदेसर पुलिस थाने के कांस्टेबल सज्जाद हुसैन, एससीआरबी जयपुर के कांस्टेबल रघुवीर सिंह को पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा सराहनीय सेवा पदक 7 होमगार्डमुख्यालय के कमांडेंट संदीप सत्यप्रकाश शर्मा, मुख्य आरक्षी दातार सिंह, मुख्य आरक्षी बाबूलाल को गृह रक्षा योग्यता प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
इन्हें मिलेंगे योग्यता प्रमाण-पत्र
हनुमानगढ़ कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, संयुक्त शासन सचिव इंद्रसिंह राव, पाली एडीएम ब्रजेश कुमार चांदोलिया, तालछापर चूरू के सूरतसिंह पूनिया, जयपुर के डॉ. दीपक कुमार माथुर, विनेश सिंघवी, डॉ. दिनेशचंद खंडेलवाल, जयपुर के अरुण कुमार जोशी, पीआरओ डॉ. लोकेशचंद्र शर्मा, नंदकिशोर सारस्वत, सुशीला यादव, गरिमा अग्रवाल शामिल हैं। अशोक कुमार नीम का थाना के एसआई कुशाल सिंह को सम्मानित किया जाएगा।