नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता शरद यादव को बेटियों के ऊपर टिप्पणी करने पर नोटिस भेजा है। शरद यादव ने एक चुनावी रैली में कहा था कि बेटियों की इज्जत से ज्यादा बड़ी वोट की इज्जत होती है।
हालांकि शरद यादव ने अपने बयान पर सफाई भी पेश कर दी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बुधवार को कहा कि शरद यादव को उनके बयान के लिए आयोग के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
शरद यादव ने अपने बयान में मंगलवार कहा था कि, ‘बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी।’
फिलहाल जेडीयू सांसद ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है। वोट और बेटी के प्रति प्यार और इज्जत एक-सा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जैसा बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी प्यार कीजिए। तभी देश और सरकार अच्छी बनेगी। राज्यसभा सांसद इससे पहले भी कई बार महिलाओं को लेकर दे गए विवादों में फंस चुके हैं और ये उनके लिए कोई नया मामला नहीं है।
https://www.sabguru.com/priyanka-gandhi-laughs-vinay-katiyars-sexist-comment-exposes-bjp-mindset/
https://www.sabguru.com/congress-slams-bjps-vinay-katiyar-for-remark-on-priyanka-gandhi-demands-apology/