पेरिस। फ्रांसिसी पुलिस पेरिस में व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो के कार्यालय और यहूदी रेस्त्रां पर हमला करने वाले इस्लामिक आतंकवादी का साथ देने वाली एक महिला की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस ने रविवार को पेरिस में शांति मार्च के लिए यूरोपीय देशों के नेताओं के एकत्रित होने के मद्देनजर उच्च स्तर पर आतंकवाद विरोधी अलर्ट जारी कर रखा है।
पुलिस प्रशासन 26 वर्षीय हयात बोमेदिएने की तलाश कर रहा है। पुलिस का कहना है कि उसके पास हथियार है तथा देश पर और भी हमले हो सकते है। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध महिला सुपरबाजार पर हमला करने वाले अमेदी कालिबेली की प्रेमिका है। पुलिस ने काले कपडे पहने लंबे बालों वाली इस महिला की तस्वीर जारी की है।
ली मोंडे समाचार पत्र ने बताया कि बोमेदिएने ने अमेदी से एक धार्मिक समारोह में वर्ष 2009 में शादी की थी। वर्ष 2010 में पुलिस ने बोमेदिएने से इस्लामिक संगठनों के साथ संदिग्ध संबंधों के चलते पूछताछ भी की थी। इस महिला के फरार होने से फ्रांसिसी अधिकारियों को देश में और आतंकवादी हमले होने की चिंता सता रही है। अधिकारियों का कहना है कि मारे गए हमलावरों में से एक की प्रेमिका के बचकर भाग जाने के कारण देश में और हमले हो सकते है। पुलिस ने इस संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी है।