Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
apple ne luanch kiya blueprint | एप्पल ने भारत में लांच किया ब्लूप्रिंट
Home Business Gadget एप्पल ने भारत में लांच किया ब्लूप्रिंट

एप्पल ने भारत में लांच किया ब्लूप्रिंट

0
एप्पल ने भारत में लांच किया ब्लूप्रिंट
Blueprints launched by Apple in India

Blueprints launched by Apple in India

नई दिल्ली। आईफोन (iphone) बनाने वाली कंपनी ऐपल ने सरकार के सामने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के संबंध में योजनाओं और मांगों का विस्तृत ब्योरा पेश किया। ऐपल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग, अंतरमंत्रालयी समूह, राजस्व और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के सामने इस संबंध में प्रजेंटेशन दिया।

LG G6 स्मार्टफोन : सैमसंग गैलेक्सी S8 का जवाब

 

एक अधिकारी ने जानकारी में बताया, ‘ऐपल की ओर से शुल्कों में कुछ छूट और अन्य प्रकार की छूट की मांग की गई है। संबंधित विभाग उनकी मांगों पर विचार करेंगे। सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है।’

Apple IPhone 7 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

ऐपल के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट (iPhone Operations) प्रिया बालासुब्रमण्यन की ओर से सरकार को प्रजेंटेशन दिया गया। कंपनी की ओर से लोकल मैन्युफैक्चरिंग के बिजनस फ्रेंडली सिस्टम की बात कही गई। अमेरिका और चीन में बिक्री में गिरावट के दौरान में ऐपल भारत को अपना नया हब बनाने की कोशिश में है। अमेरिकी कंपनी ने लागत में कमी के मकसद से भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है।

VIDEO देखिये Jacqueline fernandez का यह हॉट Leak mms

आपको बता दें कि ऐपल खुद आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करता। वह कॉन्ट्रैक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग कराता है। उपकरणों और उत्पादों के आयात पर कस्टम ड्यूटी में 15 साल तक की छूट के साथ ही ऐपल की ओर से कंपोनेंट्स की लोकल सोर्सिंग पर भी 30 फीसदी तक की छूट की मांग की जा रही है।

VIDEO देखिये सलमान का गुस्सा दो खानो में फिर हुआ झगड़ा बर्थडे पार्टी में

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर