हमने अक्सर देखा हैं की कई लोगों के जूतों में से भयंकर बदबू आती हैं इसके पीछे का यह कारण हैं की उनका पसीना बदबू देता हैं। अगर आप पूरा दिन बंद जूतों में रहते हैं तो उसको थोड़ी थोड़ी देर के लिए खोल दे। ताकि बंद जूतों में हवा जाती रहे। चलिए आज हम आपको बताते है इस दूर करने के उपाए।
पता नहीं होंगे आपको साबुतदाने के यह फ़ायदे
खर्राटों से परेशान है तो अपनाये ये घरेलु उपचार
बेकिंग पाउडर का उपयोग करे- अपने जूतों और मोज़ो को साफ रखकर बड़ी आसानी से अपने पैरों से आने वाली बदबू को रोका जा सकता हैं। जूतों के अंदर थोड़ा सा बेंकिंग पाउडर डाल दीजिए। यह आपके जूतों से बदबू को हटाने में आपकी सहायता करेगा।
सेब का सिरका- एक टब गर्म पानी में सेब का सिरका डालें और अपने पैरों को इस पानी में थोड़ी देर के लिए डाल लीजिए। इससे बड़ी ही आसानी से आपके पैरों की बदबू दूर हो जाएगी। अगर आप चाहें तो अपनी बदबूदार जुराबों को भी इस पानी में थोड़ी देर के लिए भिगो कर रख सकते हैं।
चावल के पानी में पैर डुबोएं – बदबू हटाने के लिए आप चावल के पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए चावल को आधे घंटे तक पानी में भिगोएं और फिर इस पानी को छान लें। अब इस पानी में अपने पैरों को डूबोएं, आपके पैरों की बदबू झट से चली जायेगी।
पीठ के दर्द से हैं परेशान तो इसका सेवन अवश्य करें
फिटकरी का करें इस्तेमाल करे- फिटकरी की सहायता से बैक्टीरिया को आसानी से ख़त्म किया जा सकता है, क्योंकि फिटकरी में एंटी-सेप्टकि गुण होते हैं। एक कप पानी में एक चम्मच फिटकरी डाल लीजिए और इससे पैरों को धोए लीजिए। कुछ दिन तक करने से पैरों की बदबू आसानी से दूर होने लगेगी।
टेलकम पाउडर को जूतों में डालें- अपने पैरों पर टेलकम पाउडर का उपयोग करें। ऐसा करने से आपके पैरों की बदबू कम होगी और आपके पैर लंबे समय तक महकेंगे। टेलकम पाउडर पसीने को आने से भी रोकता है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News