इलाहाबाद। माघ मेला के तृतीय मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर लगभग दो़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और भूले-भटके कुल 19704 महिला-पुरुष तथा 80 बच्चों को उनके स्वजनों से मिलाया गया।
बृहस्पतिवार की देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान करना शुरू कर दिया था। मौनी अमावस्या पर आने वाले स्नानार्थियों के दृष्टिगत स्नान घाटों की लम्बाई में वृद्धि करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त स्नानघाट रामानुज मार्ग घाट प्रशासन द्वारा बनाया गया जिसकी लम्बाई 150 रनिंग फिट थी।
प्रशासन द्वारा 18 घाटों पर स्नान हेतु साफ-सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सायं छह बजे तक लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा-यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम तट तथा गंगाजी के अन्य तटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
शाम 6 बजे के बाद भी स्नानार्थियों का आगमन काफी संख्या में निरन्तर बना हुआ है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए अनुमान है कि शनिवार की देर रात्रि तक स्नान होगा। मण्डलायुक्त राजन शुक्ला, जिलाधिकारी संजय कुमार तथा एसएसपी शलभ माथुर स्नान के दौरान घाटों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
मेले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आरएएफ का माउन्टेन सर्विलांस व्हीकल मेले में दौड़ता रहा। आरएएफ के कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल पूरे मेले में पैदल चलकर जवानों का हौसला बढ़ाते रहे। मेले की गतिविधियों को कैमरे के माध्यम से लाइव कंट्रोल रूप से देखा जा रहा था। इसके अलावा सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरे से भी मेले पर नजर रखी गई।
सेना का हेलीकॉप्टर दिन भर माघ मेले की निगरानी करता रहा। स्नान घाटों पर आरएएफ, पीएसी तथा पुलिस के जवान तैनात रहे इसके अलावा लोगों की मदद के लिए सीविल डिफेंस के लोग भी तैनात थे।
मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या 26 जनवरी को 11529 महिला-पुरूष व 41 बच्चे तथा 27 जनवरी को 8175 महिला-पुरूष व 39 बच्चे कुल 19704 महिला-पुरूष तथा 80 बच्चों को उनके स्वजन से मिलाया गया।
मण्डलायुक्त राजन शुक्ला, जिलाधिकारी संजय कुमार, कमांडेंट आरएएफ दिनेश सिंह चंदेल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, अपर जिलाधिकारी नगर पुनीत शुक्ल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला आशीष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक, माघ मेला, प्रभारी पुलिस अधिकारी, माघ मेला व अन्य मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारीगण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए स्नान घाटों पर सतत् निगाह रखे रहे।
जिलाधिकारी ने सकुशल स्नान पर्व सम्पन्न करने में किए गए सहयोग पर सभी विभागों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी स्नान पर्वों पर भी इसी तरह तत्परता एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु निर्देश दिया।