सबगुरु न्यूज-सिरोही। गणतंत्र दिवस के दिन गुरुवार को जिला कलक्टर के घर भले ही नाराजगी के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं गए हों, लेकिन शुक्रवार को डिविजनल कमिश्नर के आगमन और कलक्टर के पीए के काॅल पर वह कलक्टर के चैम्बर में प्रवेश करते दिखे। (पूरा मामला जानने के लिए नीचे दिया समाचार पढें)
जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके पास कलक्टर के पीए के पास से फोन आया था कि जिला कलक्टर ने उन्हें मिलने के लिए बुलवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के कोई काम होने की संभावना से यह बुलावा आया हो सकता है, इसलिए वह आए हैं।
इस दौरान कलक्टर सभागार में माउण्ट आबू पर्यावरण समिति की बैठक के कारण वह करीब 15 मिनट कलक्टर के पीए के चैम्बर में बैठे। जैसे ही मीटिंग खतम हुई वह कलक्टर चैम्बर में गए। इस समय सांसद आदि कलक्टर चैम्बर में ही थे।
-माउण्ट एसडीएम ने खंगलवाई वीडियो
सिरोही जिला कलक्टरी में होने वाली बैठक को लेकर माउण्ट आबू एसडीएम ने भी सवेरे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण की वीडियो रिकाॅर्डिंगे खंगलवाई। सूत्रों के अनुसार माउण्ट आबू के नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर व भाजपा के नेता यह आरोप लगा रहे थे कि गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान माउण्ट आबू उपखण्ड अधिकारी गौरव अग्रवाल ने उन लोगों पहुंचने से पहले ही ध्वजारोहण कर दिया।
यह बात गुरुवार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई। सूत्रों के अनुसार इससे आहत एसडीएम ने सवेरे हर वो वीडियो को तलाशा जिसमें ध्वजारोहण का समय आया हो।
सूत्रों के अनुसार काफी तलाश के बाद एक ऐसा वीडियो मिल गया, जिससे इन आरोपों को दरकिनार किया जा सके कि उन्होंने साढे नौ की बजाय सवा नौ बजे ही ध्वजारोहण कर दिया था। सूत्रों की मानें तो वीडियो के अनुसार ध्वजारोहण का समय करीब 9 बजकर 29 मिनट और 50 सेकेंड था।
…सिरोही में भाजपा और प्रशासन के बीच गणतंत्र दिवस पर हुए विवाद को यहां पढिए…
https://www.sabguru.com/bjp-leaders-didnt-join-republic-day-function/