लाखा मंडल/देहरादून। चकराता के लाखामंडल से सवारी लेकर जौनसार के सुदूरवर्ती नाड़ा गांव जा रही यूटिलिटी गाड़ी शुक्रवार शाम गड़सार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में नाड़ा के पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
इसके अलावा दो दंपती व एक गर्भवती महिला समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला।
स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल नौगांव पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बड़कोट भेज दिया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
घटना के बार में एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती लाखामंडल से सवारी लेकर नाड़ा गांव जा रही यूटिलिटी संख्या यूके 07 सीए 5564 गड़सार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में नाड़ा के पूर्व प्रधान चंद्र सिंह (60 वर्ष) पुत्र जवाहर सिंह, यूटिलिटी चालक जैकी (28 वर्ष) पुत्र रमेश निवासी धौरा व नेपाली मूल की अनिता (12 वर्ष) पुत्री पूरण बहादुर हाल निवास जली-नाड़ा समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर घायल जयपाल सिंह (55 वर्ष) पुत्र अमरिया निवासी नाड़ा ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
वहीं, पिंगो देवी (45 वर्ष) पत्नी सहज राम निवासी नाड़ा की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। इसके अलावा संतराम, भजन लाल, सैजराम, गर्भवती महिला कौशल्या निवासी जली, डोडू व पत्नी संगीता देवी समेत दर्जन भर लोग गंभीर घायल हैं।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल नौगांव-उत्तरकाशी पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।