जयपुर। फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजल लीला भंसाली ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी। उन्होंने पूरी टीम के साथ मुंबई वापस लौटने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को कुछ संगठनों ने शूटिंग स्थल पर पहुंचकर फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की और भंसाली के साथ हाथापाई तक की इस दौरान भीड में किसी ने उन्हें थप्पड भी जड दिया। हालात को देखते हुए भंसाली को शूटिंग रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
मालूम हो कि जयपुर में शुक्रवार को पद्मावती की शूटिंग का जमकर विरोध हुआ। हंगामा करते करणी सेना संगठन के कुछ लोग शूटिंग सेट तक पहुंच गए। इसी दौरान संजय लीला भंसाली को किसी ने थप्पड़ मार दिया।
संगठन ने फिल्म में रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताने और उनसे जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। हंगामा इतना बढ गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को घेर लिया और थप्पड़ मार दिया। उनके बाल भी खींचे गए।
बताया जा रहा है कि विरोध से आहत संजय लीला भंसाली की यूनिट ने पैकअप कर लिया है। यूनिट अब मुंबई में ही सेट बनाकर वहां ही शूटिंग करेगी।
https://www.sabguru.com/padmavati-shooting-stalled-by-rajput-group-in-jaipur/