पोर्ट ऑफ स्पेन। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ वेस्टइंडीज टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं। लॉ का यह अनुबंध दो वर्ष का है। बता दें कि गत वर्ष फिल सिमंस के कोच पद से हटने के बाद से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बगैर कोच के खेल रही थी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने शनिवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्टुअर्ट टीम से बतौर मुख्य कोच जुड़ेंगे। वह मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन के साथ मिलकर टीम को नए सिरे से संवारने का काम करेंगे।
स्टुअर्ट का कार्यकाल फरवरी 2019 में समाप्त हो रहा है जबकि इसके कुछ महीने बाद ही विश्व कप का आयोजन होना है। वेस्टइंडीज की मौजूदा वनडे रैंकिंग नौवीं है और स्टुअर्ट के पास इस टीम को फिर से बुलंदी की ओर ले जाना एक कठिन चुनौती होगी।
स्टुअर्ट ने कहा कि मैं वेस्टइंडीज टीम से जुडऩे को लेकर खासा उत्साहित हूं। यह मेरे करियर का एक अहम पड़ाव है और मैं इस चुनौती को लेकर बेहद उत्साहित हूं। गौरतलब है कि स्टुअर्ट पहले भी श्रीलंका तथा बांग्लादेश टीम को कोचिंग दे चुके हैं।