खरगोन। खरगोन की जिला अदालत में शनिवार को ऐसा मामला सामने आया, जब एक महंत विदेशी महिला के साथ अदालत में पहुंचे और उसके साथ शादी करने के लिए आवेदन दिया।
खरगोन के खलबुजुर्ग स्थित मां नर्मदा आश्रम के महंत आनंदपुरी शनिवार को विदेशी पर्यटक फिनलैंड निवासी तुलसी तर्जा एनेली के साथ जिला अदालत पहुंचे और उससे विवाह करने के लिए आवेदन दिया।
उन्होंने वकील सुरेश वर्मा के माध्यम से अदालत में विवाह का आवेदन दिया। महंत के वकील सुरेश वर्मा ने बताया कि फिनलैंड निवासी तुलसी वर्ष 2007 में भारत आई थी और इस दौरान महिला की हरिद्वार में महंत आनंदपुरी से मुलाकात हुई।
अध्यात्म से जुड़ी होने के कारण विदेशी महिला महंत आनंदपुरी से इतनी प्रभावित हुई कि वह उनके साथ खलबुजुर्ग आश्रम आ गई और विगत सात वर्षों से वह वहीं रह रही हैं। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और बात शादी तक पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक विदेशी महिला के विवाह की सूचना मिलने पर पासपोर्ट अधिकारी सुरेश नरवरे ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विदेशी महिलाए के दस्तावेजों की जांच की।
उन्होंने बताया कि फिनलैंड निवासी तुलसी टूरिस्ट वीजा पर पिछले आठ वर्षों से भारत में रह रही है। फिलहाल महिला का वीजा अप्रेल 2017 तक मान्य है।
वकील सुरेश वर्मा ने बताया कि एनेली सनातनी संस्कृति से इस हद तक प्रभावित है कि हिन्दू धर्म अपना ने के साथ ही आश्रम में नियमित पूजा अर्चना के साथ ही अन्य सेवा कार्य स्वयं करती हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को अदालत की वर्किंग आधे दिन की होने के कारण आवेदन जमा नहीं हो सका है, इसलिए सोमवार को अदालत में आवेदन जमा किया जाएगा।