Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Google CEO called him on trips back to the employees
Home Breaking गूगल CEO सुंदर पिचाई ने यात्राओं पर गए कर्मचारियों को बुलाया वापस

गूगल CEO सुंदर पिचाई ने यात्राओं पर गए कर्मचारियों को बुलाया वापस

0
गूगल CEO सुंदर पिचाई ने यात्राओं पर गए कर्मचारियों को बुलाया वापस
Google CEO Sundar Pichai called him on trips back to the employees
Google CEO Sundar Pichai called him on trips back to the employees
Google CEO Sundar Pichai called him on trips back to the employees

सेन फ्रांसिस्को। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद आव्रजन आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि इससे प्रतिभाओं को अमेरिका लाने में ‘बाधा’ खड़ी हो सकती है। पिचाई ने कामकाजी यात्रा कर रहे अपने कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा है।

 

पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा है कि विदेशी नागरिकों पर अमेरिका के इस प्रतिबंध से गूगल के कम से कम 187 कर्मचारी प्रभावित होंगे। वाल स्ट्रीट जनरल के अनुसार पिचाई ने ईमेल में कहा है कि वे ‘इस आदेश’ के असर को लेकर चिंतित हैं।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने ‘चरमपंथी इस्लामी आतंकवादियों को अमेरिका से बाहर’ रखने के नए उपायों के एक हिस्से के रूप में सात मुस्लिम बहुल देशों से लोगों के अमेरिका में प्रवेश की ‘कठोर जांच’ के आज आदेश दिए और अगली सूचना तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।