Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
TAIL LAGANE KE NUKSAN | बालों में गलत तरीके से तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान
Home Latest news बालों में गलत तरीके से तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान

बालों में गलत तरीके से तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान

0
बालों में गलत तरीके से तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान
A long time to make hair strong and shiny head oiling standing tradition.

A long time to make hair strong and shiny head oiling standing tradition.

हम सभी जानते हैं बालों में गर्म तेल लगाने से बालों में ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता हैं। बालों में गलत तरीके से तेल की मालिश से कई नुक्सान हो सकते हैं। आईये आपको बताते हैं सही तरीका।

सावधान! बचपन के मोटापे से अवसाद का खतरा

तेल हमारे बालो को चमक और मजबूती देने में सहायक है ,परन्तु अधिक मात्रा में सिर में तेल लगाने से यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अधिक समय तक बालो में तेल लगे रहने से आपके फुंसियां और दाने हो सकते है। अधिक समय तक तेल लगे रहने से तेल की नमी चेहरे पर आ जाती है और धूल तथा गन्दगी जमा हो जाती है जिस से चेहरे पर फुंसियां और दाने हो जाते है जो आपके लिए बहुत नुकसानदायक है।

अगर आप भी अपने बालों मे कंडीशनर यूज़ करती हैं तो…

तेल लगाने का सही तरीका

तेल के नुकसानदायक खतरे से बचने के लिए उतनी ही मात्रा में तेल लगाएं जितना आपकी सिर की त्वचा शोख सके ,अधिक मात्रा में तेल न लगाएं। अगर अधिक तेल लग जाये तो उसे किसी सूती कपडे से पोंछ ले। तेल लगाने के बाद बालो को अच्छी तरह बांध ले और चेहरे को फेसवाश से अच्छी तरह धो ले।

स्टाइलिश लुक पाना हैं तो यूज़ करें ऐसे फुटवियर

जहाँ तक संभव हो रात को सोने से पहले सिर में तेल की मालिश करे तथा सुबह बालो को शैम्पू से धो ले। या बाल धोने के कुछ घंटो पहले भी तेल लगाया जा सकता है। हमारे सर की त्वचा स्वमं तेल व् नमी का निर्माण करती है इसलिए आवश्यकता से अधिक तेल न लगाए। और अधिक समय तक बालो में तेल नहीं रहने दे।

 HOT NEWS UPDATE VIDEO: देखिये धोनी का आईपीएल ट्राफी पर जीतने का वादा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News