Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Beating Retreat brings curtains down on Republic Day celebrations
Home Delhi बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न

0
बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न
Beating Retreat brings curtains down on Republic Day celebrations
Beating Retreat brings curtains down on Republic Day celebrations
Beating Retreat brings curtains down on Republic Day celebrations

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह का रविवार को राजपथ के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ शानदार समापन हो गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है की राष्ट्रपति इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होते हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर जी जयचंद्रन ने किया। इस बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में 16 सेना के बैंड्स के अलावा 16 पाइप एंड ड्रम बैंड शामिल हुए। इसके अलावा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बैंड ने भी हिस्सा लिया।

सेरेमनी में ज्यादातर धुनों में भारतीय और पश्चिमी संगीत का मिश्रण नजर आया। जो धुनें बजाई जा रही हैं उनमें पटनी टॉप, मनी मस्क, बेनिहाल धुनें शामिल हैं। बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का सूचक है।

इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है। हर साल गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

वैसे यह परंपरा अंग्रेजों की देन है। 18 जून 1690 में इंग्लैंड के राजा जेम्स टू ने अपनी सभी सेनाओं के लौटने पर ड्रम बजाने का आदेश दिया था। भारत में इसकी शुरुआत 1950 में हुई।