Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खोज निकाला लापता एयर एशिया विमान का ब्लैक बॉक्स - Sabguru News
Home World Asia News खोज निकाला लापता एयर एशिया विमान का ब्लैक बॉक्स

खोज निकाला लापता एयर एशिया विमान का ब्लैक बॉक्स

0
AirAsia QZ8501
AirAsia QZ8501:divers recover black box flight recorder

जकार्ता। जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर एशिया विमान के ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर को खोजकर्ताओं ने बरामद कर लिया। दुर्घटनाग्रस्त हुए उस विमान में कुल 162 लोग सवार थे।

इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी बीएएसएआरएनएएस के प्रमुख बैम्बैंग सोलिस्तयो ने संवाददाताओं को बताया कि मुझे नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी कमेटी के प्रमुख से यह जानकारी मिली है कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 11 मिनट पर हमें ब्लैक बॉक्स का हिस्सा मिला है।

उन्होंने कहा कि हमें जो मिला है वह फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर(एफडीआर) है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस वस्तु का टैग नंबर- पीएन-2100-4043-02 है और क्रम संख्या एसएन-000556583 है।

साथ ही, उनका कहना है कि ‘अब हम कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उनमें विमानचालकों की अंतिम बातचीत और संभवत: उड़ान से जुड़े विभिन्न आंकड़े दर्ज होते हैं।

गौरतलब है कि 28 दिसंबर को उड़ान भरने वाले इंडोनेशिया एयर एशिया के विमान द्वारा आधी से भी कम दूरी तय किए जाने के बाद ही भू-नियंत्रक से उसका संपर्क टूट गया था। यह विमान इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा था और संभवत: खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अत्यधिक उग्र लहरों वाले समुद्र से अब तक महज 48 शव ही बरामद किए जा चुकें हैं।

वहीं, इंडोनेशियाई परिवहन मंत्री आई जोनान ने यह आश्वासन दिया है कि अब तक न मिल सके शवों की खोज के लिए धन सरकारी बजट में से दिया जाएगा और खोज के प्रयास जारी रहेंगे फिर चाहे कितना भी समय क्यों न लग जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here