बैरूत। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के राजा सलमान ने आज टेलीफोन पर करीब एक घंटे तक बात कर दोनों देशों के बीच आतंकवाद, सैन्य सहयोग और आर्थिक संबंधो को बढ़ावा देने पर सहमति जतायी। यह जानकारी एक वरिष्ठ सऊदी सूत्र ने दी।
सूत्रों के अनुसार ट्रंप और राजा के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी जिसमें दोनों देश आतंकवाद, कट्टरता और इसके वित्तपोषण के विरूद्ध लड़ाई में सहभागिता बढ़ाने पर सहमत हुये।
उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की घोषणा सही समय आने पर की जायेगी। दोनों नेताओं ने आर्थिक मुद्दे पर बातचीत करने के साथ आशा जतायी कि इससे दोनों देशों में ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। दोनों देशों ने क्षेत्र र्में इरान से संबंधित नीतियों को लेकर भी अपनी राय रखी।
सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब इराक और सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के विरूद्ध लड़ाई में अमेरिका की अगुवायी वाली गठबंधन सेना में अपनी भागीदारी में बढ़ोतरी कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 सदस्यीय अरब लीग ने ट्रंप के मुस्लिम बहुल देशों के खिलाफ अप्रवासी नीति से संबंधित कार्यकारी आदेश पर कल गहरी भचता व्यक्त करते हुये कहा था कि यह प्रतिबंद्ध अनुचित है।