वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुए बोर्ड के चुनावों में मतदाताओं ने भाजपा को चारों खाने चित कर दिया। यहां छावनी बोर्ड के चुनावों में सात में से एक भी सीट पर मतदाताओं ने भाजपा पर विश्वास नहीं जताया।
वाराणसी छावनी बोर्ड में सात वार्ड है और भाजपा ने यहां के सातों वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे। इतना ही नहीं पूरी ताकत झोंकते हुए भाजपा ने इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपयी, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, महापौर रामगोपाल मोहले, सांसद महेन्द्रनाथ पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीतसिंह समेत भाजपा के सभी दिग्गजों को यहां पर प्रचार के लिए झोंका था। इसके बावजूद भाजपा सातों सीटों पर हार गई। यहां के वार्ड संख्या एक में संगीता, दो में शैलेन्द्रकुमार सिंह, तीन में राजकुमार दास, चार में मसूदा हुसैन, पांच में चंद्रकेशव, छह में शहनवाज अली तथा सात में शैलजा श्रीवास्तव जीते। यहां पर कुल 68ण्43 प्रतिशत मतदान हुआ था। रविवार को मतदान के लिए जबरदस्त सर्दी के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा इस हार को स्वीकार करते हुए मतदाताओं पर यह आरोप भी मढ दिया कि वह धनबल से प्रभावित हुए हैं।