मुंबई। आईटी सेक्टर की भारतीय कंपनी टेक महिंद्रा ने वित्तीय वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 दिसम्बर, 2016 को खत्म तिमाही में कंपनी ने 7558 करोड़ रुपये का कारोबार किया और 856 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।
कंपनी ने तिमाही स्तर पर मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़त हासिल की है। कंपनी के जारी बयान के मुताबिक कंपनी का सालाना दर पर कारोबार 12.8 फीसदी बढ़ा, वहीं तिमाही स्तर पर कारोबार में 5.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
इसी तरह कंपनी ने मुनाफे में 11.3 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए 856 करोड़ रुपए कमाए। कंपनी की सालाना दर पर करेंसी ग्रोथ 12 फीसदी रही। कंपनी ने अपने कारोबार से 1187 करोड़ रुपये की कमाई की।
कंपनी के अनुसार सालाना दर पर कंपनी के मुनाफे में 11.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, वहीं इस तिमाही में कंपनी ने रिकार्ड 30 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बताया कि 31 दिसम्बर, 2016 को खत्म तिमाही में कंपनी के कुल प्रोफेशनल्स की संख्या बढ़कर 1 लाख 17 हजार 95 हो गई है।
कंपनी ने इस तिमाही में 4209 प्रोफेशनल्स को नौकरी दी। इसी तरह कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 837 हो गई है। इस तिमाही में कंपनी ने 12 नए ग्राहक जोड़े हैं।
इस मौके पर टेक महिंद्रा के एमडी और सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हमने ‘डेविड’ फॉर्मूला अपनाया है, जिसमें डिजिटाइजेशन, ऑटोमेशन, वर्टिकलाइजेशन, इनोवेशन और डिस्रपशन शामिल हैं।