Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विशाल ददलानी की शादी भी खतरे में, पत्नी से ब्रेकअप के चर्चे – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood विशाल ददलानी की शादी भी खतरे में, पत्नी से ब्रेकअप के चर्चे

विशाल ददलानी की शादी भी खतरे में, पत्नी से ब्रेकअप के चर्चे

0
विशाल ददलानी की शादी भी खतरे में, पत्नी से ब्रेकअप के चर्चे
vishal dadlani files for divorce says have been separated for years
vishal dadlani files for divorce says have been separated for years
vishal dadlani files for divorce says have been separated for years

मुंबई। संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर वाले विशाल ददलानी की निजी जिंदगी को लेकर चर्चा गरम है कि अपनी पत्नी प्रियाली के साथ उनका ब्रेकअप होने जा रहा है।

खबर है कि डडलानी ने अपनी पत्नी पियाली से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। विशाल ने कहा कि वह और उनकी पत्नी सालों से अलग रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। कई सालों तक अलग रहने के बाद मैं और पियाली तलाक के लिए अर्जी दे रहे हैं।

यह हमारा व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है इसलिए इस बारे में हम इतना ही कहना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि इसका सम्मान किया जाएगा। अलग रहते हुए हम दोनों पहले से ज्यादा अच्छे दोस्त बने हैं।

उधर, चर्चा है कि काफी दिनों से दोनों के बीच तनाव है और अब ये रिश्ता अलगाव में बदलने जा रहा है। सूत्रों ने इसकी वजह बताई है कि विशाल का किसी सिंगर के साथ अफेयर को लेकर पति-पत्नी के रिश्तों में ये दरार आई है।

इस साल ये अलगाव की दूसरी बड़ी खबर है। इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में नंदिता दास के अपने पति से अलग होने की खबर आई थी।