फुटवियर को हम ज्यादा ख़राब होने पर कचरे के डिब्बे में फेक देते हैं और कई तो दो से तीन बार पहनने के बाद ही उसको फेक दिया करते हैं। अगर आप भी इस श्रेणी में शामिल हैं तो वही रुक जाईये क्योंकि हम आपके लिए कुछ टिप्स लाये हैं जिससे आप अपने पुराने जूतों को नया बना कर पहन सकती हैं। इन फुटवियर को पहन कर आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं
अगर आप भी नाख़ून चबाने की आदत से पाना चाहते हैं…
रोजाना इस्तेमाल होने वाले फुटवियर को आप स्टोन से सजा सकते हैं फुटवियर की पतली स्ट्रीप में आप कोई भी रंगीन स्टोन लगा दें और ऊपर से रिबन का छोटा फ्लावर बना के चिपका दें
फुटवियर को ट्रैंडी लुक देने के लिए आप पुराने बटन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं अगर आपके पास फ्लैट बैली है तो उसपर अलग-अलग रंग के पुराने बटन लगा कर इसे स्टाइलिश लुक दें
स्पार्कल ग्लू की मदद से आप अपने शूज को एक नया लुक दे सकती हैं शूज के ऊपर आप स्पार्कल ग्लू से कोई भी डिजाइन बना दें जैसे- छोटे फ्लावर या कार्टून आदि
बाजार में आपको बहुत से छोटे मिरर आसानी से मिल जाएंगे इन मिरर से आप अपनी हिल्स या शूज को एक अलग लूक दे सकती हैं|
आपने मार्किट में भी बहुत से ऐसे फूटवियर देखे होंगे जिनपर स्टिकर लगे होते हैं बेहतर होगा कि इन्हेें मार्किट से खरीदने क बजाए घर पर खुद स्टिकर से फूटवियर को ट्रैंडी लुक दें|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News