इंदौर। उत्तर प्रदेश का एक डॉक्टर पहले तो घर जवाई बनकर रहने लगा और बाद में शहर में मकान खरीदने के लिए पत्नी से दहेज में 50 लाख रुपए लाने की मांग की। जब महिला ने दहेज से इनकार किया तो उसे प्रताडित करने लगा।
आखिरकार महिला ने पुलिस की शरण लेते हुए पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। मूलरुप से गोंडा, यूपी के रहने वाले डॉक्टर किरनेश पिता बैजनाथ पांडेय से स्कीम नंबर 114 में रहने वाली बैंककर्मी टीना का 14 जुलाई 2007 में विवाह हुआ।
उसके बाद वह पति के साथ हैदराबाद चली गई। वहां ढाई साल तक रही इसी दौरान एक बेटे को जन्म दिया। डॉ. पांडेय ने परिजनों के साथ मिलकर जुल्म ढाना शुरु कर दिया। इंदौर आकर वह टीना के पिता के मकान में रहने लगा।
उसने टीना से पिता का मकान अपने नाम करवाने का दवाब बनाया और प्लाट खरीदकर मकान बनाने के नाम पर 50 लाख रुपए मांगे। बैंककर्मी पत्नी ने बैंक से 40 लाख का लोन लेकर पति को दिए, उसकी किश्त वही भर रही है।
महिला थाना पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में टीना ने बताया कि पति ने कार मांगी थी तो उसे किश्तों पर पांच लाख की कार भी लेकर दी थी। इसके बाद भी जुल्म नहीं थमे वह परेशान करता रहा तो टीना महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के पास पहुंची। पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।