जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मीडियकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर होमगार्ड कर्मी प्रदेशभर में वर्षों से विभिन्न प्रकार के सुरक्षा कार्यों में पुलिस के साथ अपनी सहयोगी भूमिका निभाते आए हैं।
राज्य सरकार को उनकी मांगों पर संवेदनशीलता के साथ विचार करना चाहिए। सरकार का लोगों को जन सुनवाई में भाजपा कार्यालय में बुलाना ही गलत है और दूसरा मंत्रियों की जन सुनवाई में आने के लिए मजबूर लोगों की गंभीरता से सुनवाई नहीं होती।
भाजपा के शासनकाल में युवाओं, कर्मचारियों, बेरोजगारों, विद्यार्थी मित्रों और शिक्षाकर्मियों पर लाठीचार्ज किया जा चुका है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि जो होमगार्ड कर्मी पुलिस कर्मियों का सहयोग करते आए हैं उन्हीं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया है।