कोलकाता। रोजवैली चिटफंड मामले की जांच से जुड़े प्रवर्तन निदेशायलय के अधिकारी मनोज कुमार और रोजवैली प्रमुख गौतम कून्डू की पत्नी शुभ्रा के बीच नजदीकी संबंध होने के कोलकाता पुलिस के दावे की जांच करने प्रवर्तन निदेशालय का तीन सदस्यीय दल गुरूवार को कोलकाता पहुंचा।
ईडी के तीन सदस्यीय जांच दल में एक विशेष निदेशक, एक संयुक्त निदेशक, विधि अधिकारी शामिल हैं। इस दल ने कोलकाता पुलिस से मनोज कुमार व शुभ्रा कुंडू से जुड़े सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं।
कोलकाता पुलिस की तरफ से ईडी के निदेशक को पत्र लिख कर मनोज कुमार की शिकायत की गई थी जिसके बाद मनोज कुमार को पद से हटा दिया गया था। इडी का विशेष जांच दल मनोज कुमार से भी पूछताछ करेगा।
उधर कोलकाता पुलिस भी मनोज कुमार से पूछताछ की तैयारी कर रही है। दूसरी तरफ गुरुवार सुबह कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा के अधिकारी शुभ्रा कून्डू से पूछताछ के लिए उनके फ्लैट पर पहुंचे। कोलकाता पुलिस की खुफिया अधिकारी नीलू शेरपा चक्रवर्ती के नेतृत्व में शुभ्रा कून्डू से कई घंटों तक पूछताछ की गई।
इससे पहले बुधवार को भी उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी। गौरतलब है कि शुभ्रा कुंडू पर नोटबन्दी की घोषणा के बाद 15 करोड़ के काले धन को सफेद करने का आरोप है। आरोप है यह भी है कि इस काम में ईडी अधिकारी मनोज कुमार ने शुभ्रा की मदद की।
पुलिस की छानबीन में यह भी पता चला कि गौतम कुंडू की पत्नी कई बार ईडी अधिकारी मनोज कुमार के साथ बाहर जा चुकी है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के सुन्दरनगर इलाके के एक होटल में जाकर पड़ताल की तो वहां के सीसीटीवी फुटेज में शुभ्रा कुन्डू एवं ईडी अधिकारी मनोज कुमार को देखा गया।
मंगलवार एक और तस्वीर सामने आई जिसमें हवाई अड्डे पर शुभ्रा और मनोज कुमार एक साथ नजर आ रहे थे। पुलिस का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं दोनों नियमित रूप से एक दूसरे के संपर्क में थे। दूसरी तरफ ईडी अधिकारी मनोज कुमार इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश करार दे चुके हैं।