Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Law College female student commits suicide in hostel room Siliguri
Home India सिलीगुड़ी में लॉ कालेज की छात्रा ने की सुसाइड

सिलीगुड़ी में लॉ कालेज की छात्रा ने की सुसाइड

0
सिलीगुड़ी में लॉ कालेज की छात्रा ने की सुसाइड
Law College female student commits suicide in hostel room Siliguri
Law College female student commits suicide in hostel room Siliguri
Law College female student commits suicide in hostel room Siliguri

सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा विवेचना दर्नाल ने शुक्रवार को गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वह दार्जिलिंग के सिहमारी की रहने वाली थी तथा लॉ कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह कॉलेज के नजदीक ही एक गैर सरकारी हॉस्टल में रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह विवेचना का शव हॉस्टल के कमरे में देखने को मिला।

इसकी जानकारी होते ही लॉ कॉलेज में पढाई करने वाले छात्र-छात्राएं जमा हो गए। उसके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि आज सुबह उसके घर के लोगों ने उसे कई बार फोन किया। जब विवेचना ने फोन नहीं उठाई तो उसके घर के लोगों ने उसके सहेली को फोन करके उससे बात कराने को कहा। जब सहेली कमरे में पहुंची तो दरवाजा बंद था।

सहेली ने जब खिड़की से अंदर झांका तो उसके होश उड़ गए। विवेचना फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विवेचना ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। वहीं भय के कारण कुछ छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ दिया है। 6 फरवरी से विवेचना की परीक्षा होने वाली थी, उससे पहले ही यह कदम सवाल पैदा कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।