Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
instant makhana kheer
Home Recipes झटपट बनाएं मखाने की खीर

झटपट बनाएं मखाने की खीर

0
झटपट बनाएं मखाने की खीर
instant makhana kheer
instant makhana kheer

अगर आप भी खीर बनाना चाहते है, तो इस बार कुछ नया ट्राई करें. जी हां इस बार ट्राई करेंगें मखाना खीर. जिसमें मखाना डालकर बहुत ही स्वादिष्ट खीर बनाई जाती है.

खीर बनाने के लिए चाहिए

आधा लीटर फुलक्रीम दूध

1 छोटा बाउल मखाने
2-3 धागे केसर
पौना कप चीनी
एक चौथाई कप काजू
एक चौथाई कप बादाम
एक चौथाई कप पिस्ता
एक चम्मच इलायची पाउडर
दो बूंद केवड़ा

ऐसे बनाए खीर
सबसे पहले फुलक्रीम दूध में पौना कप चीनी डालकर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें.

अब एक चौथाई कप काजू, बादाम और पिस्ता को एक साथ घी में फ्राई कर लें.

अब फ्राई हुए काजू, बादाम और पिस्ता को थोड़ी देर ठंडा करने के लिए रख दें.

5-7 मिनट के बाद ठंडे हुए ड्राई फ्रूट को चॉपर में चॉप कर लें। याद रहे कि, उसे पूरी तरह महीन ना करें बल्कि दरदरा ही रहने दें.

अब उबल रहे दुध में थोड़ा-थोड़ा करके दरदरा किया हुआ काजू, बादाम और पिस्ता डालें और लगातार चलाते रहें ताकि दुध नीचे ना चिपके.

10-15 मिनट इसे चलाते रहे, जब खीर गाढ़ी होने लगे तो इसें आंच से उतार लें. लीजिए हो गई आपकी टेस्टी खीर तैयार.

अब एक बाउल में निकाल कर इसमें 2-3 धागे केसर और केवड़े की बूंद डालकर इसे गरमागरम सर्व करें. कुछ लोगो को खीर ठंडी खाना पंसद है तो आप फ्रिज में थोड़ा ठंडा करके खा सकते है.