कुल समय- 40 मिनट
तैयारी में लगने वाला समय- 20 मिनट
कैलोरी- 451
सामग्री-
250 ग्राम चौकोर कटे हुए पनीर
बारीक कटा हुआ एक शिमला मिर्च
4 कटी हुई लहसुन की कलियां
1 चम्मच टोमैटो केचप
1 चम्मच सफेद सिरका
1 कप वेज स्टॉक
2 कटे हुए प्याज
8 कटी हुई हरी मिर्च
2 चम्मच सोया सॉस
नमक स्वादानुसार
2 चम्मच रिफाइंड ऑयल
3 चम्मच कॉर्न स्टार्च
मीठा खाना पसंद हैं तो फिरनी का लें स्वाद
विधि-
– पनीर के टुकड़ों पर कॉर्न स्टार्च छिड़क दें। इसे अच्छी तरह मिला दें। कॉर्न स्टार्च पनीर में अच्छी तरह चिपक जाना चाहिए लेकिन पनीर टूटे नहीं।
– कड़ाही में तेल डालकर अच्छी तरह गर्म करें। पनीर के टुकड़ों को इसमें डालकर डीप फ्राई करें। जब पनीर के टुकड़े ब्राउन होने लगें तो इन्हें निकाल लें।
– एक मध्यम आकार के प्याज को आठ टुकड़ों में काट लें। इसके बाद शिमला मिर्च को भी काट लें। हरी मिर्च को काटकर भी अलग रख लें।
व्रत में खाए यह पदार्थ और रहें हस्टपुष्ट
– कॉर्न स्टार्च को टोमेटो केचप और सफेद सिरके के साथ मिला लें। इसमें वेजिटेबल स्टॉक भी मिला लें। इसे भी अलग रख दें।
– सॉस पैन में तेल गर्म करें। इसमें लहसुन डालें और ब्राउन होने तक पकाएं। अब इसमें हरी मिर्च, शिमला मिर्च और प्याज डालें। करीब 30 सेकंड तक तेज आंच पर पकाएं।
ऐसे बनाए स्वादिष्ट शाही मावा कचौरी
– इसके बाद कॉर्न और सॉस के पेस्ट को इसमें मिला दें। जब तक सॉस गाढ़ा न हो जाए, इसे पकाएं। अब इसमें पनीर के टुकड़े डालकर मिला दें। इसे गर्मागर्म सर्व करें।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News