इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के गंगा नदी में शनिवार को नाव पलटने से नाविक समेत 15 लोग डूब गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरु कर दिया।
खबर लिखे जाने गोताखोरों ने डूबे लोगों की तलाश में जुटे और एक युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया तथा अन्य की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित फत्तु घाट से नांव में बैठकर 15 श्रद्धालु गंगा स्नान करने जा रहे थे। तभी पानी के अधिक बहाव के चलते अचानक नाव पलट गई, जिसमे बैठी सवारी नदी में डूब गई।
नदी में डूबे लोगों ने मदद के लिए चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर आये स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए डूबे लोगों को बचाना शुरु कर दिया।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें एक दिनेश नाम के युवक की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने शव की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार को दी। इधर गंगा नदी में डूबे अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है तथा घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।