नई दिल्ली। नारकोटिक्स विभाग ने ड्रग्स के मामले में दो विदेशी महिलाओं को 4 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में 30 करोड़ रुपए की कीमत बताई जा रही है।
दोनों महिलाओं को महिपालपुर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास मिले सूटकेस को चेक करने पर 4 किलो कोकीन बरामद हुई। पूछताछ में दोनों महिलाओं की पहचान तंजानिया निवासी पामेला और जाम्बिया निवासी थेलमा के रूप में हुई है।
पमेला ये कोकीन ब्राजील से इथोपिया होते हुए दिल्ली में ले कर आई थी। नारकोटिक्स विभाग को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी की एक महिला ड्रग्स के साथ आईजीआई एयर पोर्ट पर आने वाली है। सूचना को पुख्ता कर नारकोटिक्स विभाग की टीम एयरपोर्ट पहुंची।
टीम ने महिला की पहचान करने के बाद उसका पीछा किया। उक्त महिला एयरपोर्ट से महिपालपुर स्थित एक होटल में गई। नारकोटिक्स टीम भी महिला का पीछा करते हुए होटल पहुंची और दोनों को दबोच लिया है।