इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुसलिम देशों के लोगों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने की कड़ी आलोचना की।
इमरान ने कहा कि ट्रंप का यह कदम नस्लीय और मुस्लिम विरोधी है। इसके साथ ही इमरान ने ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंधों का भी विरोध किया।
पाकिस्तानी अखबार दि न्यूज के मुताबिक इमरान ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा सात मुसिलम देशों के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला एकदम गलत है।
ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों पर उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल अमरीका के लिए सही नहीं है बल्कि यह इस क्षेत्र में शांति के लिए भी खतरनाक है।