बर्दवान। बर्दवान जिले के अंडाल में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। रविवार सुबह हुई इस घटना के चलते लंबी दूरी की कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुक गई। जबकि लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ी।
पूर्व रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल से बर्दवान की तरफ जाने वाली सभी पैसेंजर गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। विकल्प के तौर पर धनबाद-हावडा कोलफिल्ड एक्सप्रेस को बर्दवान तक सभी स्टेशनों पर रोकने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में बर्दवान तक लोकल ट्रेन के किराये पर यात्रा की जा सकेगी।
उधर, घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी की गाड़ियां काफी विलंब से चल रही हैं। डाउन राजधानी एक्सप्रेस करीब 12 घंटे के बिलंव से आज सुबह हावडा पहुंची। उधर डाउन मिथिला एक्सप्रेस एवं डाउन सरायघाट एक्सप्रेस छः घंटे बिलंव से चल रही है।
इसी तरह डाउन दानापुर एक्सप्रेस तीन घंटे, डाउन दिल्ली-हावडा दुरंत एक्सप्रेस 10 घंटे, डाउन कालका मेल सात घंटे, डाउन विभूति एक्सप्रेस 9 घंटे, डाउन राजधानी एक्सप्रेस साढे तीन घंटे तथा डाउन दून एक्सप्रेस तीन घंटे बिलंव से चल रही हैं।
दूसरी तरफ अंडाल में हुए हादसे की वजह से हावडा से बोलपुर जाने वाली शांतिनिकेतन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ अन्य गाडियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन करना पडा है। अप हावडा-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस सुबह सवा आठ बजे के बजाय दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी।
अप हावडा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस शाम पौने चार बजे की जगह रात सवा आठ बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह अफ सराईघाट एक्सप्रेस दोपहर 3.50 की जगह रात आठ बजे तथा अप अमृतसर एक्सप्रेस दोपहर 1.50 की जगह शाम पौने चार बजे रवाना होगी।