ऩई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) में अब टिकट या स्मार्टकार्ड के बिना केवल स्मार्टफोन के सहारे सफर किया जा सकेगा। यात्री को लाइन से निजात दिलाने के लिए डीएमआरसी ने ये फैसला किया है।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्मार्टफोन टिकटिंग को शुरुआत में कुछ स्टेशनों से प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा। नई सुविधा मार्च में होली के आसपास शुरू करने की तैयारी है। स्मार्ट टिकटिंग के लिए मेट्रो अपने मौजूदा एप में ही थोड़ा सुधार करेगी।
मेट्रो में सफर करने के दौरान मोबाइल फोन बंद भी हो जाए तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी। ग्राहक सेवा केंद्र पर मोबाइल नंबर बताने पर एक्जीक्यूटिव मैनुअली बाहर जाने की व्यवस्था कर देंगे।
वहीं स्मार्टफोन टिकटिंग का कॉन्सेप्ट सुझाने वाले आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र विराज वर्मा के अनुसार एप की एक स्क्रीन में सब कुछ हो जाएगा। वर्मा के अनुसार स्मार्टफोन टिकटिंग सेवा का इस्तेमाल ‘बुक माई शो’ एप जैसा ही आसान होगा।
मेट्रो मोबाइल आधारित स्मार्टफोन टिकटिंग के लिए ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) और दूसरे सॉफ्टवेयर में बदलाव करेगी। गौरतलब है कि फ्रांस के मेट्रो नेटवर्क में यह सुविधा काफी समय से है। वहीं कोलकाता मेट्रो भी इस सुविधा को जल्द ही अपनाने की तैयारी में है।