Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Noida-based company's director anubhav Mittal swindling Rs 37 crore from 7 lakh-odd people
Home Business 37 सौ करोड़ घोटाला : अनुभव मित्तल पर कसा ईडी का शिकंजा

37 सौ करोड़ घोटाला : अनुभव मित्तल पर कसा ईडी का शिकंजा

0
37 सौ करोड़ घोटाला : अनुभव मित्तल पर कसा ईडी का शिकंजा
Noida-based company's director anubhav Mittal swindling Rs 37 crore from 7 lakh-odd people
Noida-based company's director anubhav Mittal
Noida-based company’s director anubhav Mittal swindling Rs 37 crore from 7 lakh-odd people

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अनुभव मित्तल की नोएडा स्थित कम्पनी के 370 करोड़ के घोटाले को कालेधन को वैध बनाने का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

इसी क्रम में रविवार को निदेशालय की टीम ने अनुभव मित्तल से जुड़े नोएडा और लखनऊ कार्यालय पर छापा मारा है। वैसे तो देश में कई बड़े-बड़े स्कैम सामने आए हैं। इसको लेकर उसमें ठगे जाने वाले लोग भी बहुत परेशान हुए हैं।

लेकिन नोएडा में खुलने वाले एक स्कैम में ठगी के शिकार हुए लोग पुलिस को शिकायत देने के बजाए, उल्टा आरोपी के पक्ष में खड़े हो गए हैं। दरअसल सोशल ट्रेड डॉट बीज नाम के पोर्टल को शुरू कर 3760 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी अभिनव मित्तल के समर्थन में कम्पनी के कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया।

जंतर-मंतर पर उत्तर प्रदेश एस टी एफ के खिलाफ 37 अरब के घोटाले में फंसे अनुभव मित्तल के समर्थन में एब्लेज इंफो सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘अनुभव मित्तल निर्दोष’ है के नारे लगाए गए।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के अनुसार एब्लेज इंफो सोल्यूशन प्रावइेट लिमिटेड कंपनी एकमात्र ऐसी अकेली कंपनी नहीं है जो यह काम कर रही है। विश्व में अन्य कम्पनियां भी यही कार्य कर रही हैं। हमारी कंपनी सरकारी नियमों के अनुसार काम कर रही है।

एक शिकायत के कारण 7 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को लेकर फैलाए जा रहे सन्देश में समर्थक अभिनव मित्तल की तुलना क्रांतिकारी से कर रहे हैं।