नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों व चिह्नों का अपने प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने संबंधी मामलों में केंद्र सरकार को सफाई देते हुए अमेजन ने भारत सरकार को बताया है कि उसने अपने सभी प्रॉडक्ट्स की जांच करवाई है।
यह सुनिश्चित किया है कि विश्व स्तर पर ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नहीं बेचेगा जिससे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और चिह्नों का अपमान हो और जो कानूनन गलत हो। उल्लेखनीय है की अमेजन ने यह कदम भारत की कड़ी आपत्ति के बाद उठाया है।
विदेशों में अमेजन ऐसे कई उत्पाद बेच रहा था जिनमें भारतीय चिह्नों का प्रयोग किया गया था। अमेजन कनाडा में तिरंगे झंडे वाले पायदान बेच रहा था।
अमरीका में अमेजन ऐसी चप्पलें बेच रहा था जिनमें बापू का चेहरा प्रिंट था। 26 देशों में सक्रिय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत के जबरदस्त विरोध के बाद जनवरी में अपने प्रोडक्ट्स को साइट से हटा लिया था।