Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Cheti Chand Mahotsava celebration from March 19 to April 3 in ajmer
Home Rajasthan Ajmer अजमेर : चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडा 19 मार्च से 3 अप्रेल तक

अजमेर : चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडा 19 मार्च से 3 अप्रेल तक

0
अजमेर : चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडा 19 मार्च से 3 अप्रेल तक

jhui

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचण्ड पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गई।

पखवाड़ा 19 मार्च को जतोई दरबार में धर्मध्वजा व बहिराणा साहिब के आयोजन से शुरू होगा तथा 3 अप्रेल को चौरसियावास रोड झूलेलाल मन्दिर में छठी के कार्यक्रम के साथ समापन होगा।

स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित बैठक में पखवाडे को सफल बनाने के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया जिसमें नरेन शाहाणी ‘भगत’, कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिषन आहूजा, मुखी कन्हैयालाल, जी.डी.वृदांणी, रमेष टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी व कार्यक्रमों में संतों का आशीर्वाद रहे उन्हें प्रेरणा स्रोत के रूप में महन्त स्वरूपदास, महन्त हनुमानराम, स्वामी आत्मदास, स्वामी ईसरदास, सांई ओमलाल, स्वामी अर्जुनदास, दादी मोहिनी देवी, भाई फतनदास, दादा नारायणदास, रहेंगे।

मार्गदर्शक मण्डल के रूप में नवलराय बच्चाणी, देवीदास दीवाना, एम.टी भाटिया, महेश तेजवाणी, हरीश वर्याणी, ईसरसिंह बेदी, मुखी राधेष्याम तिलोकाणी, वासुदेव मंघाणी,हरीश झामनाणी रहेंगे।

बैठक में महेश टेकचंदाणी, लाल नाथाणी, शंकर टिलवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, प्रकाश जेठरा, खुशीराम ईसराणी, के.जे.ज्ञानी, मनोज गिदवाणी, भवानी शंकर थदाणी, वासुदेव कंदनाणी, दिलीप थदाणी,कन्हैयालाल, ईश्वर पारवाणी, महेश ईसराणी, घनश्याम भग्त, हरीश केेवलरामाणी, काजल जेठाणी दिलीप भूराणी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।