Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Nishant Arora quits from media manager post at BCCI
Home Sports Cricket बीसीसीआई मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा का इस्तीफा

बीसीसीआई मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा का इस्तीफा

0
बीसीसीआई मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा का इस्तीफा
Nishant Arora quits from media manager post at BCCI
Nishant Arora quits from media manager post at BCCI
Nishant Arora quits from media manager post at BCCI

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दिल्ली कार्यालय को बंद करने के प्रशासकों की समिति (सीओए) के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

खबरों की मानें तो अरोड़ा ने इस्तीफा कल शाम दिया क्योंकि उन्हें कहा गया था कि उन्हें मुंबई के क्रिकेट हाउस में स्थानांतरित होना होगा जहां बाकी स्टाफ काम करता है। वह हैदराबाद भी नहीं गए जहां भारत को 9 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है।

दिल्ली कार्यालय के सभी कर्मचारी अनुराग ठाकुर के स्टाफ का हिस्सा थे और सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें बर्खास्त किए जाने के बाद यह लगभग तय था कि उन्हें हटा दिया जाएगा। सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं दिया है बल्कि सिर्फ कार्यालय बंद करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ इतना कहा है कि दिल्ली में अध्यक्ष के कार्यायल को बंद किया जाना चाहिए और दिल्ली कार्यालय में नियुक्त सभी लोगों को जाना होगा। हमने कभी निशांत का नाम नहीं लिया लेकिन अगर उन्हें दिल्ली कार्यालय से नियुक्त किया गया है तो उन्हें जाना होगा।

अगर उनका मीडिया मैनेजर का अनुबंध इसके दायरे में नहीं आता तो राहुल (बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी) अंतिम फैसला करेंगे। निशांत के विकल्प पर भी राहुल ही फैसला करेंगे। अरोड़ा 18 महीने से बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर थे और वह ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, वेस्टइंडीज जैसे दौरों पर टीम के साथ जा चुके हैं।