Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
celebrate this valentine week with rose day
Home Lifestyle वैलेंटाइन वीक- प्यार का इज़हार करे रोज देकर

वैलेंटाइन वीक- प्यार का इज़हार करे रोज देकर

0
वैलेंटाइन वीक- प्यार का इज़हार करे रोज देकर
celebrate this valentine week with rose day
celebrate this valentine week with rose day
celebrate this valentine week with rose day

आखिर प्यार का हफ्ता शुरू हो ही गया. मोहब्बत करने वालों के लिए खास समय आ गया है. जी हाँ फरवरी महीने में मनाया जाने वाला वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी हैं. वीक के पहले दिन आप अपने प्यार का इज़हार गुलाब देकर करे. इस महीने में सब अपने अपने प्यार का इज़हार किसी भी रूप में कर सकते हैं. चाहे वो प्रेमी का प्यार हो, भाई बहन का प्यार हो या फिर रिश्तेदार का प्यार यह महीना सबसे खास होता हैं. अगर आज आप किसी को प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो पहले यह पढ़ ले की किस रिश्ते को कौनसा फूल देना सही हैं

लाल गुलाब –

अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और चाहते की सामने वाला आपके इस प्यार को आसानी से समझ सकें तो आप उन्हें प्यार की निशानी लाल रंग का गुलाब भेट कर सकते हैं। जो आपके प्यार का इजहार करने में आपकी मदद करेगा।

हल्का गुलाबी गुलाब –

किसी से दोस्त को आप आपनी दया या उसके साथ का एहसास दिलाना चाहते हैं। तो यकिनन ये हल्का गुलाबी रंग का गुलाब उस एहसास को पहुंचने का काम करेगा।

पीच रोज –

जरूर नहीं है कि हमेशा प्यार का इजहार ही फूलों के जारिए किया जाए। बल्कि सामने वाले की खुबियों को भी आप अपने गुलाब के फूलों के जारिए महत्व देना का काम कर सकते हैं। जो की पीच रोज का इस्तेमाल कर आप कर सकते हैं।

सफेद गुलाब –

सफेद गुलाब शांति और स्वच्छता का प्रतिक माना जाता हैं। अगर आप इस बार किसी से माफ़ी मागने के लिए उसे कुछ देना चाहते हैं तो सफेद गुलाब जरूर भेट करें।

पर्पल गुलाब
पहली नजर के प्यार का इजहार करने के लिए ये रोज आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

पीला गुलाब-
पीले रंग का गुलाब दोस्ती की निशानी होता हैं और कहा जाता हैं कि प्यारी की शुरूआत हमेशा दोस्ती से होती हैं ऐसे में ये गुलाब आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं।

संतरी गुलाब –
संतरी रोज हमारी इच्छा को बताने का काम करता हैं अगर हम किसी से कोई इच्छा रखते है तो उस बात को वयक्त करने के लिए ऑरेंज रोज रहे सही होता हैं।

काला गुलाब –
काले रंग का गुलाब आप किसी को भी न दे क्योंकि ये गुलाब दुश्मनी को दर्शाता हैं।