शादियों का सीजन चल रहा हैं ऐसे में हर महिला अपने आपको स्मार्ट लुक देना चाहती हैं स्मार्ट लुक के लिए इन दिनों गोल्डन रंग के कपडे बहुत ट्रेंड में हैं क्योंकि इन दिनों कई सेलिब्रिटी ने भी पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए गोल्डन रंग के परिधानों को पहना हैं ऐसे में आप भी रंग को लेकर कंफ्यूज हो रही हैं तो सीधा बाजार में जाकर गोल्डन कलर का लहँगा या फिर कोई खूबसूरत सी ड्रेस को खरीदे।
आलू का छिलका खाने से दूर होगी यह बीमारियां
आप किसी भी पार्टी में जा रही हैं गोल्डन रंग के कपडे पहनकर तो सबकी निगाए आप पर ही बनी रहेगी और आप पार्टी के आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी। आप किसी भी पार्टी या शादी में जा रही है तो लाल, पीले की बजाय गोल्डन कलर ट्राई कीजिए। जी हां, गोल्डन कलर ना सिर्फ आपको एक अलग लुक देगा।
गोल्डन कलर ऐसे बनाएगा अट्रैक्टिव
-कुंदन हार इस शादी के सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह आपको ग्लैमरस लुक देने के साथ ही आपकी ड्रेसेज के साथ भी खूब जचेगा और अट्रैक्टिव भी दिखेगा। सिंपल और एलीगेंट नेकलेस पहनें।
पीले फ़ल खाने से बढेगा इम्यून सिस्टम!
-कुंदन और पोल्का का चूड़ा, कंगन, चूड़ियां आपको स्मार्ट लुक देंगे। इन्हें ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेसेज के साथ पहनें, इसमें कोई शक नहीं कि आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।
-आप गोल्डल बीडिड और लटकन वाले पर्स (क्लच) को खरीद सकती हैं। यह आपके खूबसूरत शाइनिंग लहंगे या कुर्ते के साथ अच्छा मैच करेगा।
हज़ारो रुपये की दवाई खाने से बेहतर हैं कच्चे केले का…
-गोल्डन जूतियां, फुटवियर या गोल्डन धागों की कढ़ाई वाली जूतियां आपकी ड्रेस और लुक को पूरा करने में अहम भूमिका निभाती हैं। इस रंग के फुटवियर अधिकांश ड्रेसेस पर जंचते हैं।
-लहंगा और चोली आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के साथ ही आपको बेहतर लुक भी देते हैं। ट्रेडिशनल रेड लहंगे की बजाय इस शादी के सीजन में कम ज्वैलरी के साथ गोल्ड लहंगा पहनें और कम मेकअप कर नैचुरल लुक रखें। यकीन मानिए सबकी नजरें आप पर ठहर जाएंगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News