Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
two more bodies found from building collapse site, death toll rises to 10
Home India City News कानपुर : मलबा हटाते ही निकले दो लापता मजदूरों के शव

कानपुर : मलबा हटाते ही निकले दो लापता मजदूरों के शव

0
कानपुर : मलबा हटाते ही निकले दो लापता मजदूरों के शव
two more bodies found from building collapse site, death toll rises to 10
two more bodies found from building collapse site, death toll rises to 10
two more bodies found from building collapse site, death toll rises to 10

कानपुर। सपा नेता की निर्माणाधीन बिल्डिंग के मलबे से शवों को निकलना जारी है। देर रात एनडीआरएफ की टीम को मलबे में दो मृत मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। मृतकों की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है।

शव निकलते ही लापता लोगों के परिजन पहुंच गए और स्थिति बिगड़ती देख भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। जाजमऊ के गज्जूपुरवा में सपा नेता महताब आलम की निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का मलबा हटाने का काम सोमवार से केडीए व नगर निगम की टीम ने शुरू किया।

इस बीच दुर्गन्ध आने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम दोबारा लौटी और मलबा हटाने के कार्य में जुट गई। देर रात जेसीबी से लाखों टन वजनी स्लैब हटाते समय एक शव मिला। शव देखते ही एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से शव को निकला। इसके थोड़ी ही देर बाद दूसरा शव मिलने से हालात बिगड़ने लगे।

मौके पर लापता मजदूरों के परिजनों ने हंगामा शुरू किया थी कि स्थिति को भांपते ही मौजूद अफसरों व भारी पुलिस बल आ गए। किसी तरह से हालत को संभालते हुए दोनों शवों को तुरंत हटवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शिनाख्त करना हुआ मुश्किल

कई दिनों से मलबे में दबे शवों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उनका पहचान किया जाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि की इस बीच मौजूद लापता मजदूरों के परिजनों ने कपड़े से पहचान किए जाने की बात कही। लेकिन अफसरों ने हालत बिगड़ने की संभावना को देखते हुए तुरंत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

अभी और शव मिलने की आशंका

दो शवों के मलबे से निकलने के बाद अब एनडीआरएफ की टीम ने लापता अन्य मजदूरों के शव होने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी कई शव होना बताया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि रेस्क्यू बंद करते समय उन्होंने मलबे में किसी भी व्यक्ति के जीवित न बचने की बात कहकर किया था।

प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

मलबा हटाने में जुटी टीम के साथ इलाके में रहने वाले नईम सिद्दीकी भी वहां मौजूद थे। बकौल नईम, मलबा हटाते समय एक स्लैब के नीचे एक क्षत-विक्षत शव देखते ही उन्होंने जानकारी टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को चादर में लपेटकर हटा दिया। इसके कुछ ही समय देर बाद एक बिल्डिंग में दबे एक और मजदूर का मृत शव मिला है। शवों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उनकी शिनाख्त करना मुश्किल है।

एसीएम ने दिया बयान

मलबा हटाने के दौरान डीएम ने एक प्रशासनिक अफसर को देखरेख में लगाया है। मौके पर मौजूद एसीएम आनंद सिंह ने बताया कि मलबे से दो शव निकाले गए हैं। शव की शिनाख्त की जा रही है। ताकि उनके परिजनों को जानकारी देते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकी।

https://www.sabguru.com/kanpur-building-collapse-latest-news/

https://www.sabguru.com/kanpur-building-collapse-news/