जयपुर। भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और केन्द्रीय भंडार के कर्मचारियों की मिली भगत से हुए करोड़ों रुपए के एलईडी बल्ब घोटाले की जांच शुरू की है।
एसीबी पुलिस अधीक्षक बजरंगसिंह शेखावत ने बताया कि केन्द्रीय भंडार और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से एलईडी बल्ब की खरीदी और सप्लाई में आर्थिक अनियमिताओं की शिकायत पर मंगलवार को जांच शुरू की गई है।
एसीबी ने कंप्यूटर डाटा और अन्य रिकॉर्ड को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने मिलकर एक ठेकेदार के जरिए एलईडी बल्बों की उंची दरों पर सप्लाई की थी। प्रारंभिक जांच में करीब तीन करोड़ रुपये की वित्तिय अनियमिता सामने आई है।
केन्द्रीय भंडार ने 70 से 80 रुपए की 8 वॉट एलईडी को/span>रुपए और 120 वॉट 21000 रुपए में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सप्लाई किया गया था। पिछले दो सालों से आर्थिक अनियमिताएं चल रही थी। फिलहाल एसीबी मामले की जांच कर रही है।