सबगुरु न्यूज-सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने पंचायतराज मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनता का धन का डीजल फूंक कर अधिकारियों पर धौंस जमाकर उन पर गलत काम करवाने का दबाव बना रहे हैं।
लोढा ने सिरोही जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ से सवाल किया कि कोई भी बिलानाम भूमि 1960 से किसी राजकीय विभाग के कब्जे में है और इस पर विभाग ने अपने खर्चे से चार दीवारी बना रखी है वह क्या आवंटन योग्य सिवाय चक श्रेणी में आती है।
लोढा ने उनसे यह भी पूछा कि जब नगर परिषद ने जिला कलेक्टर के द्वारा आवंटित किए जाने के पूर्व ही जिस बिला नाम भूमि को भाजपा कार्यालय लिए आवंटित करने की मंशा से अवगत करवा दिया, ऐसे में किसी अधिकारी के द्वारा किया जाने वाला आवंटन क्या पद के दुरुपयोग की श्रेणी में नहीं आएगा।
लोढ़ा ने सिरोही में जिला अधिकारियों की बैठक में प्रभारी मंत्री के नगरीय क्षेत्र बिला नाम भूमि स्थानीय निकाय को देने के संबंध में की गई टिप्पणी को राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णय की अवमानना के लिए अधिकारियों को उकसाने वाला बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजेन्द्र राठौड़ 50 करोड़ रुपए के बाजार मूल्य की भूमि भाजपा कार्यालय के लिए कौडियों में दिलाने के मकसद से जिला अधिकारियों पर नाजायज दबाव बना रहे है। लोढ़ा ने आरोप लगाया कि राठौड़ जयपुर से सिरोही की यात्रा में जनता के धन का डीजल फूंक रहे हैं।
यहां आकर जनहित के कार्यों पर ध्यान देने की बजाय चार घंटे की यात्रा कर अधिकारियों से धौंस पट्टी कर रहे हैं और गलत काम के लिए दबाव बना रहे है।
-सिरोही का 2031 का मास्टर प्लान समझने की नसीहत
संयम लोढ़ा ने प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की बजाय भाजपा के लोगों को 2031 का सिरोही का मास्टर प्लान समझने और प्रस्तावित भूमि के उपयोग की तथ्यात्क जानकारी लेने को प्रेरित करने की नसीहत दी।
राजस्थान मंत्री राजेन्द्र राठौड से जुडी अन्य खबरों के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें….
https://www.sabguru.com/minster-incharge-take-meeting-in-sirohi-after-long-time/
https://www.sabguru.com/rathode-take-meeting-in-sirohi/