Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Anushka Sharma post angry letter to media for saying boyfriend virat kohli has produced phillauri
Home Entertainment Bollywood फिल्लौरी में विराट कोहली का पैसा! मीडिया पर भडकीं अनुष्का शर्मा

फिल्लौरी में विराट कोहली का पैसा! मीडिया पर भडकीं अनुष्का शर्मा

0
फिल्लौरी में विराट कोहली का पैसा! मीडिया पर भडकीं अनुष्का शर्मा
Anushka Sharma post angry letter to media for saying boyfriend virat kohli has produced phillauri
Anushka Sharma post angry letter to media for saying boyfriend virat kohli has produced phillauri
Anushka Sharma post angry letter to media for saying boyfriend virat kohli has produced phillauri

मुंबई। अपने प्रोडक्शन की नई फिल्म फिल्लौरी के रिलीज को लेकर अतिउत्साहित अनुष्का शर्मा शुक्रवार को अचानक बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनकी इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं आई, जिनसे उनके गुस्से का पारा चढ़ गया।

मीडिया के नाम उन्होंने कल देर शाम एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने मीडिया को खरी-खोटी सुनाई। दरअसल अनुष्का का पारा इस बात को लेकर चढ़ा, जब सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज होने लगी कि उनकी इस फिल्म में विराट कोहली का पैसा लगा हुआ है।

ये बात वायरल होते ही अनुष्का ने तीखी प्रतिक्रिया में मीडिया को आड़े हाथों लिया और जारी बयान में सबको नैतिकता का पाठ पढ़ाया। अनुष्का ने इस बयान में कहा कि फिल्लौरी का निर्माण मैं अपनी कंपनी में खुद कर रही हूं। मीडिया इसे लेकर न जाने क्या क्या कह रहा है।

जिम्मेदार मीडिया होने के नाते किसी स्टोरी को करने से पहले तथ्यों की जांच की जानी चाहिए और ऐसा न करने वालों को अनाप-शनाप लिखने पर शर्म आनी चाहिए। कथित तौर पर सूत्रों के नाम से होने वाली ये बोगस स्टोरीज न सिर्फ मेरा अपमान करती हैं, बल्कि मेरी कड़ी मेहनत का भी अपमान करती हैं।

मैं आज जहां तक पहुंची हूं, वहां तक आने के लिए मेरी सालों की मेहनत है। प्रेस की फ्रीडम के साथ जिम्मेदारियां भी जुड़ी होती हैं, जबकि झूठे सूत्रों के हवाले से आने वाली स्टोरीज को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।

मैंने अपने करियर में हमेशा सबका सम्मान किया है और अब तक इस तरह की झूठी खबरों को लेकर खामोशी बनाए रखी, लेकिन ऐसा लगता है कि मेरी खामोशी का गलत मतलब लगाया जा रहा है और इसे मेरी कमजोरी माना जा रहा है। इसीलिए बिना सच को जाने मेरे बारे में अनाप शनाप लिखा जा रहा है।

कुछ लोगों को दूसरों को अपमानित करने में मजा आता है। ऐसा लगता है कि लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं होता कि कोई अपनी मेहनत से अपने लिए एक करिअर बना सकता है।

इस तरह की सोच रखने वाले ये ही लोग जब महिलाओं की सशक्तीकरण की बातें करते हैं और आज की फिल्मों में महिलाओं को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने चले आते हैं।

हो सकता है कि कुछ लोगों के लिए ये भी एक स्टोरी हो, लेकिन मैं सबको बचाना चाहती हूं कि मैं अपने दम पर आगे भी फिल्में बनाने और प्रमोशन की हिम्मत और हौसला रखती हूं।