Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Yusuf Pathan becomes 1st indian to sign for foreign T20 league
Home Sports Cricket हांगकांग टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे यूसुफ पठान

हांगकांग टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे यूसुफ पठान

0
हांगकांग टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे यूसुफ पठान
Yusuf Pathan becomes 1st indian to sign for foreign T20 league
Yusuf Pathan becomes 1st indian to sign for foreign T20 league
Yusuf Pathan becomes 1st indian to sign for foreign T20 league

नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान हांगकांग टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे। पठान इस लीग में कोलून कैंटन फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे।

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और इंग्लैंड के टाइमल मिल्स के बाद यूसुफ कोलून के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हांगकांग टी-20 लीग का दूसरा सीजन आठ मार्च से 12 मार्च तक चलेगा।

हांगकांग टी-20 लीग के दूसरे सीजन में चार टीमें हिस्सा लेंगी। शेष तीन टीमों के नाम हैं – गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स लानताऊ, सिटी कैटाक और हांगकांग आइलैंट यूनाइटेड।

क्रिकेट हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कटलर ने यूसुफ को लीग में खेलने की इजाजत देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने साथ ही कहा है कि यूसुफ की मौजूदगी से हांगकांग में क्रिकेट को प्रचार-प्रसार मिलेगा।

यह एक शानदार खबर है और हम बीसीसीआई के बेहद आभारी हैं कि उन्होंने यूसुफ के खेलने पर एनओसी दे दी है।

हांगकांग टी-20 लीग से जुड़ने वाले दुनिया के अन्य दिग्गजों में श्रीलंका के कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी, न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन और दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज जोहान बोथा शामिल हैं।