Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Craft Exhibition at Diggi Palace in Jaipur
Home Rajasthan Jaipur जयपुर : डिग्गी पैलेस में लगी क्राफ्ट एग्जीबिशन

जयपुर : डिग्गी पैलेस में लगी क्राफ्ट एग्जीबिशन

0
जयपुर : डिग्गी पैलेस में लगी क्राफ्ट एग्जीबिशन

frontजयपुर। डिग्गी पैलेस में रविवार को क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन हुआ। क्राफ्ट एग्जीबिशन एक सप्ताह की वंडरफुल वर्कशॉप्स के समापन अवसर पर किया गया।

एग्जीबिशन में रंगीन दुपट्टों से सुसज्जित स्टालों में मिनिएचर पेंटिंग, इंडिगो डाइंग, कुकिंग, आदि विभिन्न वर्कशाप्स के दौरान प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोडक्टस् का प्रदर्शन किया गया।

‘स्पार्कलिंग सरफेसेज’ स्टॉल पर ग्लास, सेमी-प्रेसियस स्टोन एवं ब्राइट पिगमेंट से बनी ज्वैलरी जबकि ‘मड रेजिस्टेंट प्रिंट एंड इंडिगो डाई’ स्टॉल पर वेजिटेबल डाइ, इंडिगो, पोमीग्रेनेट, टरमरिक आदि के उपयोग से हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग वाले वस्त्रों और परिधानों को प्रदर्शित किया गया।

‘स्टिचेज ऑफ द डेजर्ट’ स्टॉल पर राजस्थान के अनूठे कट वर्क, गोटा पत्ती, गोल्ड प्रिन्टिंग के उपयोग से अलंकृत किए गए प्रोडक्ट लगाए गए।

इसी प्रकार से ‘फैबुलस फोटोग्राफी’पर जयपुर और इसके आस-पास के अनोखे स्थानों जिनमें पारंपरिक शिल्प कौशल, स्मारकों, ग्रामीण जीवन और गुलाब नगर के लोगों की फोटोग्राफ्स का प्रदर्शन किया गया।

वंडरफुल वर्कशॅाप्स का आयोजन जयपुर विरासत फाउंडेशन, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रोफेशनल फ्रांसिस रोनाल्डसन और होटल डिग्गी पैलेस की पहल पर किया गया।

वर्ष 2005 में शुरू की गई इस पहल के तहत स्थानीय मास्टर शिल्पकारों एवं प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के नेतृत्व में विशिष्ट कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।

वंडरफुल वर्कशॅाप्स प्रोग्राम के माध्यम से हेरिटेज कंजर्वेशन, क्रॉस कल्चरल कॉलोब्रेशन तथा राजस्थान की लुप्त होती जा रही कला एवं शिल्प को बढ़ावा दिया गया।