Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
3 security personnel killed in landmine blast in NW Pakistan
Home World Asia News पाकिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

0
पाकिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत
3 security personnel killed in landmine blast in NW Pakistan
3 security personnel killed in landmine blast in NW Pakistan
3 security personnel killed in landmine blast in NW Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दक्षिणी वजीरिस्तान के जनजातीय इलाके में सोमवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में कम से कम तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार स्थानीय राजनीतिक प्रशासन के प्रमुख जफरूल इस्लाम खट्टक ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब सीमांत कोर का एक वाहन वाना शहर के जरमिलान इलाके में एक बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ गया।

विस्फोट में वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और उसमें सवार तीनों सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। वाहन सुरक्षा कर्मियों को लेकर एक सुरक्षा चौकी से दूसरे चौकी ओर जा रहा था। बचाव दल और सुरक्षा बलों के जवान तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और शवों को एक सैन्य अस्पताल में भेज दिए।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने हमले की निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से घटना के बारे में तुरंत एक रिपोर्ट मांगी है।

इससे पहले इस साल 23 जनवरी को दक्षिणी वजीरिस्तान के मांजी में टैंक रोड पर रिमोट कंट्रोल से कराए गए विस्फोट में सीमांत कोर के कम से कम आठ जवान घायल हुए थे।