मॉस्को। रूस का एक नागरिक हेलीकॉप्टर रविवार को देश के अल्ताई गणराज्य की तेलेस्कोये झील के उपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं है।
समाचार एजेंसी नोवोस्ती के अनुसार, रॉबिन्सन आर-66 बहुद्देशीय हेलीकॉप्टीर में संभवत: पांच लोग सवार थे। दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक पुष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि दुर्घटना शायद पायलट की गलती या झील के उपर बह रही तेज हवाओं के चलते हुई होगी।
गोताखोरों समेत राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण वे सोमवार की शाम से पहले अपना काम शुरू करने की स्थिति में नहीं होंगे। इस बीच स्थानीय परिवहन प्राधिकरण ने घटना की एक जांच शुरू कर दी है।