Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Priyanka chopra's Ventilator wins best screenplay award at Pune international Film Festival
Home Entertainment Bollywood पुणे फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका की फिल्म ‘वेंटिलेकर’ को पुरस्कार

पुणे फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका की फिल्म ‘वेंटिलेकर’ को पुरस्कार

0
पुणे फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका की फिल्म ‘वेंटिलेकर’ को पुरस्कार
Priyanka chopra's Ventilator wins best screenplay award at Pune international Film Festival
Priyanka chopra's Ventilator wins best screenplay award at Pune international Film Festival
Priyanka chopra’s Ventilator wins best screenplay award at Pune international Film Festival

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर को एक और बड़ी जीत मिली है। 15वें फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

राजेश मापुस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी कामयाबी मिली थी। इस फिल्म की एक खास बात ये थी कि लगान, स्वदेस, जोधा अकबर और हाल ही में रितिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजो दारो बनाने वाले निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने इस फिल्म में बतौर एक्टर परदे पर वापसी की थी।

फिल्म की निर्माता और प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने पुणे फिल्म फेस्टिवल में मिले सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ये मराठी सिनेमा और दर्शकों की पसंद का सम्मान है। फिल्म के निर्देशक राजेश मापुस्कर का कहना है कि पहली बार उनको इतने बड़े मंच पर सम्मान मिला, जिस पर वे गर्व महसूस करते हैं।

प्रियंका की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मराठी के अलावा पंजाबी फिल्म सर्वानन भी बना चुकी है और हाल ही में इस कंपनी ने सिक्कमी, कोंकणी और हिंदी भाषा में बच्चों के लिए फिल्में बनाने की घोषणा की है। ये कंपनी भोजपुरी में भी फिल्म बना रही है।