लॉस एंजिलिस। ‘लव ड्राउट’ और ‘सैंडकैस्ट्ल’ से गर्भवती गायिका बेयोंसे ने 59वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में मंच पर समां बांध दिया और इस दौरान पहली बार वह गर्भवती हालत में स्टेज पर सार्वजनिक रूप से आईं।
सोने के तरह का परिधान पहनी ‘क्वीन बे’ की प्रस्तुति से यहां स्टेपल्स सेंटर में उपस्थित लोग दंग रह गए। नर्तकियों और बैंड वादकों की संगत में 35 वर्षीय गायिका ने अपने एलबम ‘लेमोनाडे’ के गीत ‘लव ड्राउट’ की प्रस्तुति दी।
बेयोंसो को ग्रैमी की नौ प्रविष्टियों में नामांकन मिला था। हालांकि उन्होंने ‘सैंडकैस्ट्ल’ की प्रस्तुति के दौरान बैठ कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने के एक घंटे बाद फोटोग्राफ ऑनलाइन जारी हो गया जिसे 24.3 लाख लाइक मिले और 166,000 टिप्पणी मिली।
बोवी की ‘ब्लैकस्टार’ ने ग्रैमी में सभी नामांकित श्रेणियों में अवार्ड जीते
‘पॉपुलर म्युजिक’ की मशहूर हस्ती दिवंगत डेविड बोवी की 25वीं और आखिरी स्टूडियो एल्बम ‘ब्लैकस्टार’ को प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्डस में पांच ट्रॉफी मिली है।
दिवंगत गायक की एल्बम को सर्वश्रेष्ठ रॉक परफॉर्मेंस, सर्वश्रेष्ठ रॉक सॉन्ग, अल्टर्नेटिव म्युजिक एल्बम, रिकॉर्डिंग पैकेज और इंजीनियर्ड एल्बम के लिए नामांकित किया गया था और उसने इन सभी श्रेणियों में अवार्ड जीते।
बोवी को 2006 में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था लेकिन मरणोपरांत मिले ये अवाड्र्स संगीत की श्रेणियों में बोवी के पहले अवार्ड हैं।
बोवी के बेटे, निर्देशक डंकन जॉन्स ने ट्विटर पर ग्रैमी सम्मान पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ की एक तस्वीर पोस्ट की। जॉन्स ने कहा कि आप पर बहुत गर्व है डैड।
‘ब्लैकस्टार’ बोवी की इकलौती ऐसी एल्बम है जो अमरीका में बिलबोर्ड 200 में शीर्ष पर रही। 200 सबसे मशहूर म्यूजिक एल्बम की रैंकिंग को बिलबोर्ड 200 कहते हैं। यह एल्बम बोवी के निधन से सिर्फ दो दिन पहले गत वर्ष आठ जनवरी को रिलीज हुई थी।
बोवी का 18 माह तक कैंसर से जंग लडऩे के बाद 69 वर्ष की उम्र में गत वर्ष 10 जनवरी को निधन हो गया था।
यो यो मा के साथ संदीप दास की जुगलबंदी को मिला ग्रैमी
यो यो मा के साथ संदीप दास की जुगलबंदी को ग्रैमी पुरस्कार मिला है। दास सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले यो यो मा के सिल्क रोड एनसेम्बल के एल्बम ‘सिंग मी होम’ का हिस्सा थे। इस श्रेणी में भारतीय सितारवादक अनुष्का शंकर का एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड’ भी नामित था लेकिन वह पुरस्कार से चूक गईं।
अनुष्का शंकर छठी बार अपने विश्व संगीत नामांकन को ग्रैमी पुरस्कार में तब्दील करने में नाकामयाब रहीं। बीते वर्षों में कई नामांकनों के बावजूद उनकी झोली में गै्रमी नहीं आया।
यो यो मा के ‘सिंग मी होम’ की धुनें विश्वभर के विभ्ज्ञिन्न कलाकारों ने तैयार की हैं। यह एल्बम मा के ‘दी म्युजिक ऑफ स्ट्रेंजर्स यो यो मा ऐंड दी सिल्क रोड एनसेंबल’ नाम के प्रोजेक्ट पर बनी डॉक्युमेंटरी का हिस्सा है।
मा और दास के अलावा इस एल्बम में शामिल अन्य संगीतकार हैं न्यूयॉर्क के रहने वाले सीरियाई शहनाई वादक किनान अजमेह अमरीकी राष्ट्रपति के यात्रा प्रतिबंध के आदेश के बाद विदेश में ही रहने को मजबूर थे। जब एक अदालत ने इस आदेश पर रोक लगाई तब जाकर अजमेह देश लौट सके।
लाल कुर्ता पहने दास ने कहा कि एनसेंबल ने एकता और एक-दूसरे की संस्कृतियों के सम्मान का प्रभावशाली संदेश दिया है।
पुरस्कार लेने के बाद दास ने संवाददाताओं से कहा कि जब ऐसी चीजें होती हैं तो हम पर इसका सीधा प्रभााव पड़ता है क्योंकि हमने विभिन्न देशों का बहुत कुछ अपनाया है। वर्तमान में, मुझे लगता है कि हम और संगीत बनाते रहेंगे तथा और प्रेम फैलाते रहेंगे।
अनुष्का 35 को उनकी एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड’ के लिए नामित किया गया था जो वैश्विक शरणार्थी संकट पर आधारति है। संगीत समारोह में वह अपने पति एवं ब्रिटिश निर्देशक जो राइट के साथ पहुंची थी।
अनुष्का मशहूर सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी हैं। 20 साल की उम्र में उन्हें पहली बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। बहरहाल उनके दिवंगत पिता के नाम दो व्यक्तिगत और दो साझा ग्रैमी पुरस्कार हैं।