Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
goat sacrificial at Chinnamasta temple, viral video
Home India City News छिन्नमस्तिका मंदिर में बकरे की बलि का वीडियो वायरल

छिन्नमस्तिका मंदिर में बकरे की बलि का वीडियो वायरल

0
छिन्नमस्तिका मंदिर में बकरे की बलि का वीडियो वायरल
goat sacrificial at Chinnamasta temple, viral video
 goat sacrificial at Chinnamasta temple, viral video
goat sacrificial at Chinnamasta temple, viral video

रामगढ़। रजरप्पा मंदिर परिसर में दो बकरों को बलि देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो पांच दिन पूर्व का है। करीब 39 मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि मंदिर परिसर के बलि स्थल खून की धार बहने लगती है।

इसी बीच एक महिला करीब 15 किलो वजन के सिरकटे बकरे को दांतों से उठा लेती है। इसी प्रकार, दूसरे सिरकटे बकरे को पीठ पर लाद लेती है। खून से लथपथ बकरे के सिर को दोनों हाथों में लिए वह बलि स्थल की परिक्रमा शुरू कर देती है।

महिला की इस हरकत को देख वहां मौजदू लोग हक्के बक्के हो जाते हैं। महिला चीख-चीखकर डरावनी आवाज भी निकाल रही थी। स्थानीय पुजारी लाेकेश पंडा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो पांच दिन पूर्व नौ फरवरी का है।

वह महिला बिहार के आरा से परिवार के कई सदस्यों के साथ आई थी। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। उस दिन मुंडन मुहूर्त के कारण काफी भीड़ थी। महिला की इस हरकत से बलि स्थल में दहशत की स्थिति बन गई।

पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि किसी अनहोनी के डर से बलि के लिए वहां मौजूद हथियार को हटा लिया गया। महिला जब दांत से दबाएं बकरे के साथ बलि स्थल की परिक्रमा कर रही थी, उस समय उसके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

परिजनों ने दावा किया कि उनपर माता सवार होती है। पुजारियों ने बताया कि अफरा तफरी के कारण सिर्फ यही पता चल पाया कि महिला बिहार की थी। उसके नाम और पते की जानकारी नहीं हो पाई है।

इस वीडियो से वहां दस दिन पहले हुई नरबलि की घटना ताजा हो गई है। गौरतलब है कि 31 जनवरी को बक्सर के बलिहार निवासी सीआरपीएफ के जवान संजय नट ने खुद की बलि दे दी थी।