सिरोही। उपखंड अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को ग्राम पंचायत तंवरी में आकस्मिक निरीक्षण करके कार्मिकों की उपस्थिति जांची।
निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक पदेन सचिव युगल किशोर धाबाई 10 फरवरी से बिना सूचना एवं बिना अवकाश स्वीकृत किये अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार कस्तुरबां गांधी विद्यालय जावाल का निरीक्षण करने पर वार्डन भावना पुरोहित अनुपस्थित तथा विद्यालय की अध्यापिका नेहा खमेसरा व साक्षी देशराज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित थी। उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर पाये गये, लेकिन विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित रही।
अतिरिक्त जिला समन्वयक परियोजना सर्वशिक्षा द्वारा 6 फरवरी को विद्यालय का निरीक्षण किया गया था, जिसमें यही अध्यापिका तथा वार्डन उपस्थित पंजिका हस्ताक्षर करने के उपरान्त विद्यालय से अनुपस्थित रही। इस कृत्य के लिए इनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।